14 फरवरी से 18 फरवरी तक कोलकाता में आयोजित 43वीं राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में डॉ अजय कुमार पाल का हुआ चयन

14 फरवरी से 18 फरवरी तक कोलकाता में आयोजित 43वीं राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में डॉ अजय कुमार पाल का हुआ चयन

CHHAPRA DESK – 43वीं राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय छपरा के स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा के व्याख्याता एवं अंतरराष्ट्रीय एथलीट डॉ अजय कुमार पाल का चयन किया गया है. उनका चयन कोलकाता के लिए हुआ है. यह चैम्पियनशिप 14 फरवरी से 18 फरवरी तक सॉर्टलेग सिटी खेलगांव कोलकाता वेस्ट बंगाल में होगा. इस चैंपियनशिप में डॉ अजय कुमार पाल 400 मीटर लांग जंप, और 3000 मीटर स्टीपलचेस में भाग लेंगे.

इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के आधार पर एशियन मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए खिलाडियों का चयन किया जाएगा, जो बैंगलोर कर्नाटक में होगा. इससे पहले डॉ अजय पाल उत्तर प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एक गोल्ड तथा दो सिल्वर मेडल जीत चुके हैं. उनकी इन उपलब्धियों पर एससीईआरटी शिक्षा विभाग पटना के डायरेक्टर आर सज्जन उनको सम्मानित भी कर चुके हैं. वही उनके इस चयन पर खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है.

Loading

24
E-paper