CHHAPRA DESK – छपरा शहर की बिजली 14 जून को दिन में 4 घंटे गुल रहेगी। इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि 33 केवीए लाइन मेंटेनेंस कार्य को लेकर 04 ट्रांसफार्मर को बंद किया जाना है। जिसको लेकर 14 जून को सुबह में 09:00 से दोपहर 01:00 बजे तक 33 kv circle फीडर को बंद किया जाएगा। जिससे उन चारो ट्रांसफार्मर की सप्लाई पूरी तरह बाधित रहेगी और उन ट्रांसफार्मर के बंद होने से शहर के गंडक कॉलोनी, केदार सिंह ट्रांसफॉर्मेर, दहियांवा, उमा नाथ मंदिर आदि इलाके की विद्युतआपूर्ति प्रभावित होगी.