14.6 किलोग्राम चांदी के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार; पूछताछ जारी

14.6 किलोग्राम चांदी के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार; पूछताछ जारी

GOPALGANJ DESK – गोपालगंज के कुचायकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथरी चेक पोस्ट के समीप से पुलिस ने वाहन जांच के दौरान एक बस को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो बस में मौजूद एक व्यक्ति के पास से 14.6 किलोग्राम चांदी बरामद किया गया. वहीं एक व्यक्ति को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए व्यक्ति की पहचान यूपी के हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के गाड़ियांचा गांव निवासी विजेंद्र सिंह के 34 वर्षीय पुत्र अजिंद्र सिंह के रूप में हुई है. बताया जाता है कि कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट के पास पुलिस द्वारा वाहन जांच किया जा रहा था.

इसी बीच दिल्ली से मुजफ्फरपुर की ओर जाने वाली एक बस को रोक कर जब उसकी तलाशी ली गई तो बस में बैठे एक युवक के पास एक बैग में रखे गए 14 किलो 600 ग्राम चांदी बरामद किए गए. इसकी अनुमानित कीमत करीब 10 लाख आंकी जा रही है. फिलहाल पुलिस ने बरामद चांदी को जब्त करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के क्रम में उस व्यक्ति ने बताया कि वह चांदी लेकर आगरा से दरभंगा जा रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की जुटी हुई है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़