CHHAPRA DESK – सारण पुलिस ने आर्केस्ट्रा में नाबालिगों के शोषण को लेकर विशेष अभियान चला बड़ी कार्रवाई की है. 14 नाबालिग लड़कियों को आर्केस्ट्रा संचालकों के चंगुल से मुक्त कराया गया है. यह अभियान सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति फाउंडेशन के द्वारा चलाया गया है. बता दें कि राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के पत्र के आलोक में पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशानुसार महिला थाना द्वारा टीम गठित कर गड़खा, अमनौर एवं दरियापुर थानान्तर्गत आर्केस्ट्रा का विधिवत घेराबंदी कर छापामारी किया गया. इस क्रम में जबरन प्रताड़ित कर आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाये जाने वाली 14 नाबालिग लड़कियों जिनमें देवरिया (उत्तर प्रदेश)-05. कुच पश्चिम बंगाल-09 को मुक्त कराया गया तथा आर्केस्ट्रा के संचालकों के विरूद्ध महिला थाना कांड सं0-19/25 दर्ज कर अग्रेतर करवाई की जा रही है.
एसपी ने बताया कि उनके निर्देश पर विगत वर्ष से अबतक सारण जिलान्तर्गत कुल-116 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराकर 16 कांड दर्ज करते हुए 47 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं शेष अभियुक्तों के विरूद्ध अनुसंधान जारी है. छापामारी दल में महिला थाना अध्यक्ष, गड़खा थाना अध्यक्ष, अमनौर थाना अध्यक्ष, दरियापुर थाना अध्यक्ष के साथ मिशन मुक्ति फाउंडेशन, दिल्ली के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह, रेस्क्यू फाउंडेशन नई दिल्ली के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर अक्षय पांडे, रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन, वेस्ट बंगाल के सिद्धांत घोष के साथ नारायणी सेवा संस्थान छपरा के अखिलेश सिंह, विकास मिश्रा, अनीशा राय सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे.