14वें वार्षिकोत्सव पर ज्योति गोविंद मंदिर स्थापना को लेकर भूमि पूजन के साथ मंदिर परिसर में व्रती महिलाओं ने किया छठ व्रत

14वें वार्षिकोत्सव पर ज्योति गोविंद मंदिर स्थापना को लेकर भूमि पूजन के साथ मंदिर परिसर में व्रती महिलाओं ने किया छठ व्रत

 

CHHAPRA DESK –  ज्योति गोविंद परिवार के द्वारा शहर के वार्ड नंबर एक स्थित नया बस्ती लोहा टोला में ज्योति गोविंद आश्रम के समीप ज्योति गोविंद का मंदिर स्थापना को लेकर पूजन किया गया. इसके साथ ही मंदिर परिसर में ही छठ व्रती महिलाओं ने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. मौके पर ज्योति गोविंद मंदिर स्थापना को लेकर व्यास मंडली के द्वारा छठ गीत एवं भक्ति गीतों की प्रस्तुति ने व्रती महिला एवं अन्य लोगों को मंत्र मुक्त कर दिया. इस मौके पर ज्योति गोविंद परिवार के संस्थापक अर्जुन मनोज ने बताया कि ज्योति गोविंद परिवार की स्थापना के बाद उनके द्वारा नूतन सत्संग भवन का भी निर्माण कराया गया.

जिसके बाद अब ज्योति गोविंद की कृपा से आज उनके 14वें वार्षिकोत्सव पर ही उनका भव्य मंदिर का निर्माण को लेकर भूमि पूजन किया गया है. अब इस भूमि पर ज्योति गोविंद का भव्य मंदिर निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि यही वह ज्योति गोविंद है जो कि मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च में भी विराजमान रहते हैं. उनकी कृपा से संपूर्ण जगत प्रकाशमान है और यही सबके आदि गुरु भगवान है. वहीं मंदिर का भूमि पूजन के बाद ज्योति गोविंद की स्थापना कर वहां छठ घाट का भी निर्माण कराया गया.

जहां, ज्योति गोविंद के सामने निर्मित तालाब में छठव्रती महिलाओं ने छठ पूजा की. तदुपरांत ज्योति गोविंद परिवार के द्वारा वहां भंडारा का भी आयोजन किया गया. मौके पर ज्योति गोविंद परिवार से कविता देवी, विनोद कुमार सिंह, परमहंस सिंह, सूर्यनाथ सिंह, प्रभुनाथ सिंह, मानती देवी, देवांति देवी, नंद प्रकाश सिंह, राज कुमारी देवी, त्रिभुवन सिंह, जय प्रकाश, विजय प्रकाश, ज्योति प्रकाश, मनीष कुमार सिंह, रविशंकर सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

Loading

56
E-paper धार्मिक