15 अगस्त को सारण को मिली विश्वस्तरीय अंतर राज्यीय बस स्टैंड की सौगात ; ₹19.72 करोड़ की लागत से निर्माण के लिए किया गया शिलान्यास

15 अगस्त को सारण को मिली विश्वस्तरीय अंतर राज्यीय बस स्टैंड की सौगात ; ₹19.72 करोड़ की लागत से निर्माण के लिए किया गया शिलान्यास

CHHAPRA DESK –  स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सारण को अन्तर्राज्यीय एवं अंतरजिला बसों स्टैंड की सौगात मिली है. यह बस स्टैंड विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होगा. सारण जिला अंतर्गत करिंगा पंचायत के रतनपुरा मौजा में 5 एकड़ में इसका निर्माण हो रहा है. जिसका शिलान्यास आज जिला परिषद अध्यक्षा जयमित्रा देवी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर शिलान्यास किया गया. विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस इस बस स्टैंड का निर्माण 19.72 करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा. यह बस स्टैंड छपरा जंक्शन के उत्तरी गेट से आगे महिला प्रौद्योगिकी संस्थान तथा जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र के मध्य की 5 एकड़ भूमि पर होगा.

इस प्रस्तावित बस स्टैंड में महिला और पुरुष यात्रियों के लिए अलग-अलग शौचालय, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, पक्की सड़क और नाला प्रणाली, तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग पिकअप लेन, दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए पार्किंग क्षेत्र, कैफेटेरिया, विश्राम गृह, आवश्यक सामग्रियों के लिए वर्कशॉप और आरामदायक प्रतीक्षालय बनाए जाएंगे. बस टर्मिनल का ढांचा ऐसा होगा कि भविष्य में इसे G+2 स्तर तक विस्तारित किया जा सके. इसके अलावा, परिसर में अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता, यात्रियों की सुरक्षा के लिए अलग प्रवेश और निकास द्वार, गार्डिंग व्यवस्था और चौबीसों घंटे निगरानी के इंतजाम किए जाएंगे. बस स्टैंड परिसर में हरियाली को बढ़ावा देने के लिए ग्रीन जोन विकसित किया जाएगा. इस क्षेत्र में सोलर लाइट लगाई जाएंगी, जिससे ऊर्जा की बचत के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिलेगा.

पार्किंग की भी है बेहतर व्यवस्था

विश्व स्तरीय सुविधाओं से इस बस स्टैंड में कुल 92 बसें एक साथ पार्क हो जाएंगी. वहीं 29 कार 36 ऑटो एवं 21 बाइक के पार्किंग की भी व्यवस्था बनाई गई है. यहां से बिहार के सभी जिलों के लिए बस की सुविधा के साथ अन्य राज्यों की भी बसें यहां से खुलेंगी.

 

Loading

67
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़