CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना अंतर्गत अकबरपुर गांव में नव विवाहिता की संदेहास्पद मौत हो गई. इस सूचना के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां देररात्रि शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया. हालांकि समाचार प्रेषण तक मृतका के मायके वाले छपरा नहीं पहुंच सके हैं. मृत महिला दरियापुर थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव निवासी मंदन सहनी की 25 वर्षीय पत्नी ज्योति कुमारी बताई गई है.
इस मामले में मृतका के परिजनों ने सदर अस्पताल में बतलाया कि महज 15 दिन पहले शादी हुई थी. आज अचानक वह गिर गई और वे लोग उसे लेकर दरियापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई. वही इस मामले में पूछे जाने पर दरियापुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला की संदेहास्पद मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर स्थल भेजा गया. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसके मौत के सही कारणों की जानकारी हो सकेगी. फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है.
पति की दूसरी शादी तो पत्नी की थी तीसरी शादी
बता दें कि ज्योति की यह तीसरी शादी थी. जबकि, उसके पति मंदन महतो की यह दूसरी शादी थी. दोनों अपने पूर्व के रिश्ते को छोड़ चुके हैं. मंदन महतो की पहली पत्नी जहां भाग चुकी है, वहीं ज्योति के भी दो पति उसे छोड़ चुके हैं. जिसके बाद ज्योति ने मंदन के साथ तीसरी शादी की थी. लेकिन शादी के महज 15 दिन में ही उसकी संदेहास्पद मौत हुई है. जो कि जांच का विषय है. फिलहाल सभी की निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं उसके मायके वालों के बयान पर पर टिकी हुई है.