CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा उप विकास आयुक्त के साथ आज कार्यपालक अभियंता तथा सहायक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल एवं उनसे संबंधित संवेदकों के साथ लोक स्वास्थ्य प्रमंडल की योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. “हर घर नल का जल योजना” के तहत अगले 15 दिनों के अंदर वार्डवार प्राक्कलन के अनुसार कितने घरों को नल का कनेक्शन देना था, अभी तक कितने घरों में नल का कनेक्शन दिया गया है, योजना कार्यरत है या नहीं, से संबंधित पूर्ण विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया.
साथ ही उसके अगले 15 दिनों में प्राक्कलन के अनुसार कितने अतिरिक्त घरों को नल का कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, संवेदक को उक्त कार्य के लिए कितने श्रमिकों की आवश्यकता होगी, से संबंधित कार्य योजना तैयार करने को कहा गया. उसके अनुरूप 15 दिनों में कितने घरों में नल का कनेक्शन दिया गया, से संबंधित एक-एक वार्ड का अलग शीट तैयार कर संबंधित घर के मालिक के नाम के साथ प्रमाण पत्र लेते हुए अगली बैठक में प्रतिवेदन उपस्थापित करने का निर्देश दिया गया.
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि अब से प्रत्येक 15 दिन पर उक्त दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की जाएगी तथा किए गए कार्यों के आधार पर कनीय अभियंता की रैंकिंग की गणना करते हुए निचले क्रम के रैंक वाले कनीय अभियंता तथा सम्बन्धित संवेदक के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि नियंत्रण कक्ष को पूर्ण रूप से कार्यरत करते हुए नल जल योजना के संचालन से संबंधित प्रतिदिन प्राप्त होने वाले शिकायतों को सूचीबद्ध कर अगली बैठक में प्रतिवेदन उपस्थापित करना सुनिश्चित करेंगे ताकि किस प्रखंड से अधिक शिकायत प्राप्त हो रहा है उसकी गहन समीक्षा की जा सके.