
CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी अमन समीर द्वारा आज परियोजना निदेशक, बुडको एवं उनकी पूरी टीम के साथ खनुआ नाला का निर्माण कार्य पूर्ण करने तथा मुख्यमंत्री सात निश्चय पार्ट 2 के तहत Strome Water ड्रेनेज परियोजना की अद्यतन स्थिति के संबंध में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई. बैठक में निर्देश दिया गया कि शेरपुर में नाले के पानी को स्वच्छ कर नदी में डालने हेतु जो STP का निर्माण किया गया है, उसके आसपास एक नहर है, जो अतिक्रमित है, इसे अतिक्रमण मुक्त करायें. इसके लिये
अनुमंडल पदाधिकारी, सदर तथा अंचलाधिकारी, सदर को अविलंब कार्रवाई करने को कहा गया ताकि उक्त साफ पानी से उक्त नहर के माध्यम से किसानों को सिंचाई की सुविधा प्रदान कराई जा सके.

साथ ही कार्यपालक अभियंता सारण नहर प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि उक्त नहर का निरीक्षण कर STP का पानी उक्त नहर में कैसे प्रवाहित कराया जाए, इसके लिए कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें. खनुआ नाला निर्माण का समस्त कार्य दिनांक 15 जनवरी तक निश्चित रूप से पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. इस हेतु पुरानी गुरहट्टी तथा साहेबगंज सब्जी मंडी के पास शेष अतिक्रमणों को अविलंब हटाने का निर्देश नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम तथा अनुमंडल पदाधिकारी सदर को दिया गया. करीमचक के पास नाला निर्माण के कार्य को प्रशासन के सहयोग से दिसंबर माह के अंत तक निश्चित रूप से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

साथ ही नगरपालिका चौक से थाना चौक के बीच सुधा मिल्क पार्लर तथा सुलभ शौचालय के पास नाला निर्माण से पूर्व यातायात प्रबंधन हेतु अविलंब कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि पथ के दोनों तरफ नाला निर्माण का कार्य भी चले तथा यातायात भी प्रभावित न हो सके.
साढ़ा ढाला ओवर ब्रिज के नीचे से मौना चौक तक निर्मित खनुआ नाला के ऊंचाई के समानांतर ही पथ का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया ताकि नाले को मिलाकर अधिक से अधिक चौड़ाई में पथ का निर्माण कराया जा सके.

स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज परियोजना के तहत अगस्त 2026 तक निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु कार्य योजना तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि प्रत्येक 15 दिन पर कार्य प्रगति की समीक्षा की जा सके.nप्रभुनाथ नगर स्थित कदम चौक से लेकर अतिथि विहार टांडी ग्राम तक पथ निर्माण हेतु कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल 1 को स्थलीय निरीक्षण कर संभाव्यता प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि फोरलेन बाईपास से प्रभुनाथ नगर होते हुए एक वैकल्पिक पथ का निर्माण कराया जा सके.

![]()

