150 लाख की लागत से छपरा में बन रहा मां कामाख्या देवी मंदिर ; यहां कई धाम का एक साथ होगा दर्शन

150 लाख की लागत से छपरा में बन रहा मां कामाख्या देवी मंदिर ; यहां कई धाम का एक साथ होगा दर्शन

CHHAPRA DESK – मां कामाख्या देवी धाम के तर्ज पर छपरा जिले के सलेमपुर पोखरा पर 150 लाख रुपये की लागत से मां कामाख्या देवी मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. प्रथम तल्ले की ढलाई हो चुकी हैं. दूसरे तल्ला के लिए 9 फीट तक का कार्य अभी तक हुआ है. इस मंदिर का निर्माण कार्य 25 जुलाई 2022 को भूमि पूजन के साथ प्रारंभ हुआ था जो निरंतर जारी है. मंदिर समिति के संस्थापक विश्व हिंदू बजरंग दल के धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित ने बताया कि जो भक्तगण कामाख्या धाम (आसाम) नहीं जा सकते थे उन भक्तों को मां का यही दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा.

उन्होंने बताया कि मंदिर के प्रथम तल पर देवों के देव महादेव शिव परिवार सहित एवं राम दरबार हनुमानजी के साथ एवं राधा कृष्ण की प्रतिमा स्थापित होगी. द्वितीय तल पर मां कामाख्या के साथ-साथ कोलकात देवी, पटन देवी, अंबिका भवानी, थावे माई का दर्शन भी छपरा कामाख्या धाम मां के मंदिर में होगा. समिति के अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि 2024 में मां कामाख्या देवी मंदिर का कार्यृ पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. मंदिर समिति के द्वारा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा प्रकल्प भी चलाया जाएगा.

जिसमें समस्त छपरा वासियों के सहयोग की आवश्यकता है. इस पुनीत कार्य में अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, सचिव चंद्रमोहन प्रसाद, कोषाध्यक्ष सतीश अग्रवाल अपनी पूरी टीम के साथ लगातार लोगों से जनसंपर्क कर सहयोग प्राप्त कर रहे हैं. वहीं संस्थापक अरुण पुरोहित ने समस्त छपरा वासियों से इस पुनीत कार्य में ईंट, गिट्टी, सीमेंट बालू, छड़ और नकद राशि दान करने की अपील किया है.

Loading

23
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़