CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या 6 व 7 के पश्चिमी छोड़ से चेकिंग के क्रम में आरपीएफ ने दो शराब तस्करों को 150 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्कर उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिला के विजवा थाना क्षेत्र के चंद्रिका प्रसाद का पुत्र रजनीश व मुजफ्फरपुर जिले के पियर थाना का विजय सहानी का पुत्र दीना सहनी बताये गये है. इस संदर्भ में आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रतिदिन की भांति नियमित तौर पर प्लेटफॉर्म समेत सर्कुलेटिंग में चेकिंग की जा रही थी.
उसी क्रम में दोनों को बैग ले जाते देखा गया, संदेह होने पर तलाशी ली गई तो दोनों बैग से अंग्रेजी शराब भरी थी. वहीं उनके पास से 150 बोतल अंग्रेजी शराब जिसकी कुल मात्रा 26.820 लीटर बरामद की गई है. वहीं उन्होंने बताया कि पकड़े गए शराब की कीमत 23 हजार 790 रुपया है. आगे की कार्रवाई के लिए दोनों को जीआरपी को सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान सउनि आदित्य प्रकाश सिंह, कांस्टेबल रामकृपाल यादव हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार कांस्टेबल विजय प्रताप सिंह थे.