CHHAPRA DESK – सारण जिले में शराबबंदी के बाद गांजा, अफीम और स्मैक की मांग काफी तेज बढ़ गई है. स्मैकिया छोटी-छोटी बात पर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. आज गुप्त सूचना के आधार पर भगवान बाजार थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह एवं अपर थानाध्यक्ष सुधीर कुमार के द्वारा छापेमारी कर 155 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसएसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि सारण पुलिस द्वारा ज़िले में अवैध मादक पदार्थ का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं कारोबारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इसी क्रम में भगवानबाजार थानान्तर्गत काशी बाजार मुख्य सड़क की ओर से एक व्यक्ति काले रंग के पालिथिन में कुछ ले कर आ रहा था. संदेह के आधार पर उस व्यक्ति से पूछ-ताछ एवं तलाशी की गयी तो तलाशी के क्रम में कुल 155 ग्राम गंजा एवं 3540 रू नकद राशि बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार तस्कर शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत भगवानबाजार पंच मंदिर के समीप का रहने वाला रतन कुमार का पुत्र शुभम कुमार बताया गया है. इस संबंध में भगवानबाजार थाना कांड सं0-379/25 दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई कर रही है.