Chhapra Desk- रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के सीतापुर-तप्पा-खजूरिया-परसेण्डी स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य हेतु प्री-नान इण्टरलाॅकिंग एवं नान इण्टरलाॅकिंग कार्य के लिये 16 से 24 नवम्बर तक इंजीनियरिंग ब्लाक लिये जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन तथा शार्ट ओरिजिनेशन किया जायेगा. इस बात की जानकारी देते हुए वाराणसी मंडल के जिला जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि रेलखंड पर दोहरीकरण इंटरलॉकिंग को लेकर अनेक ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन एवं निरस्तीकरण किया गया है.
निरस्तीकरण
* 05091 गोण्डा-सीतापुर अनारक्षित विशेष गाड़ी 16 नवम्बर,2021 को निरस्त रहेगी.
* 05091/05092 गोण्डा-सीतापुर-गोण्डा अनारक्षित विशेष गाड़ियां 17 से 24 नवम्बर,2021 तक निरस्त रहेंगी.
* 05086/05085 लखनऊ जं-मैलानी-लखनऊ जं अनारक्षित विषेष गाड़ियां 20 से 24 नवम्बर,2021 तक निरस्त रहेगी.
* 05088/05087 लखनऊ जं-मैलानी-लखनऊ जं अनारक्षित विशेष गाड़ियां 20 से 24 नवम्बर,2021 तक निरस्त रहेंगी.
* 05490/05489 लखनऊ जं-मैलानी-लखनऊ जं अनारक्षित विषेष गाड़ियां 20 से 24 नवम्बर,2021 तक निरस्त रहेगी.
* गोरखपुर से 21 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05195 गोरखपुर-दिल्ली विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
* दिल्ली से 22 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05196 दिल्ली-गोरखपुर विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
मार्ग परिवर्तन
– कामाख्या से 18 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05621 कामाख्या-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
* अमृतसर से 19 नवम्बर,2021 को चलने वाली 02408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी.
* दरभंगा से 20 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05251 दरभंगा- जलंधर सिटी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
* न्यू जलपाई गुड़ी से 19 नवम्बर,2021 को चलने वाली 04653 न्यू जलपाई गुड़ी-अमृतसर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
* जम्मूतवी से 19 नवम्बर,2021 को चलने वाली 04698 जम्मू तवी-बरौनी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी.
* जलंधर सिटी से 21 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05252 जलंधर सिटी-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी.
* दरभंगा से 18, 20 एवं 22 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05211 दरभंगा-अमृतसर विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
* बरौनी से 21 नवम्बर,2021 को चलने वाली 04697 बरौनी-जम्मूतवी विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी
* कामाख्या से 21 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05655 कामाख्या-श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
* बापूधाम मोतिहारी से 21 एवं 23 नवम्बर,2021 को चलने वाली 04009 बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग बुढ़वल-सीतापुर-रोजा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बुढ़वल-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-रोजा के रास्ते चलाई जायेगी.
* अमृतसर से 20 एवं 22 नवम्बर,2021 को चलने वाली 05212 अमृतसर-दरभंगा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग रोजा-सीतापुर-बुढ़वल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रोजा-लखनऊ(उत्तर रेलवे)-बुढ़वल के रास्ते चलाई जायेगी.
शार्ट टर्मिनेषन
* गोरखपुर जं0 से 20 से 24 नवम्बर,2021 तक चलने वाली 05009 गोरखपुर जं0-मैलानी विशेष गाड़ी गोमतीनगर में शार्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी गोमतीनगर-मैलानी के मध्य निरस्त रहेगी.
शार्ट ओरिजिनेशन
* मैलानी से 21 से 25 नवम्बर,2021 तक चलने वाली 05010 मैलानी-गोरखपुर विशेष गाड़ी गोमतीनगर से चलाई जायेगी. यह गाड़ी मैलानी से गोमतीनगर के मध्य निरस्त रहेगी.