16 जनवरी को छपरा शहर की बिजली दिन भर रहेगी गुल

16 जनवरी को छपरा शहर की बिजली दिन भर रहेगी गुल

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर की बिजली 16 जनवरी को दिन भर गुल रहेगी. इस बात की जानकारी देते हुए शहरी विद्युत एसडीओ एवं एसडीओ ट्रांसमिशन ने बतलाया कि 16 जनवरी को छपरा शहर स्थित तेलपा ग्रिड सब स्टेशन में विंटर मेंटेनेंस का कार्य किया जाना है. जिसके कारण सुबह के 10 बजे से शाम 04 बजे तक 33KV सर्किल फीडर एवं 33KV तेलपा फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

Add

शहर के दो बड़े फीडरों के बंद होने के कारण शहर के अधिकांश क्षेत्र प्रभावित होंगे जिनमें बैंक कॉलोनी, नेहरू चौक, मोहन नगर, तेलपा, रौजा, कटहरी बाग, रामनगर ढाला, थाना चौक, नगरपालिका चौक, साहेबगंज, म्युनिसिपल चौक, श्रीनन्दन पथ, धर्मनाथ मंदिर, भगवान बाजार थाना रोड, गुदरी बाजार सहित अन्य मोहल्लों की बिजली दिन में 6 घंटे बंद रहेगी. इसलिए शहर के विद्युत उपभोक्ता उक्त समय से पहले विद्युत संबंधित अपने कार्यों को निपटा लेंगे. उक्त समय के बाद निर्बाध रूप से बिजली व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी.

Loading

79
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़