
CHHAPRA DESK – बिहार में नित्य शराबबंदी की पोल खुल रही है और जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से शराब की बरामदगी भी हो रही है. ताजा मामला सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां रिविलगंज थाना को मद्यनिषेध इकाई बिहार, पटना के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 01 पिकअप वाहन में विदेशी शराब मांझी के तरफ से रिविलगंज के रास्ते आ रही है. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते मद्यनिषेध इकाई टीम के साथ छापामारी हेतु प्रस्थान किया. छापामारी के दौरान ग्राम नयका बड़का बैजू टोला काली मंदिर स्थान के पास पहुंचने पर रिविलगंज के तरफ से आ रही 01 पिकअप को रूकने का इशारा किया गया तो चालक गाड़ी रोककर गाड़ी में बैठे 01 व्यक्ति के साथ भागने लगा, जिसे बल के सहयोग से पकड़ लिया गया.

ततपश्चात पकड़ाये व्यक्ति एवं पिकअप वाहन की विधिवत तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में उक्त वाहन से 1620 ली0 विदेशी शराब बरामद कर उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार धंधेबाजों में मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सिवाय पट्टी थाना क्षेत्र के धोसौत गांव निवासी विवेक कुमार एवं पूर्वी चंपारण जिला के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत जितौरा गांव निवासी मनीष कुमार शामिल हैं. जिनके पास से विदेशी शराब-1620 ली0, पिकअप-01, मोबाइल-02, जीपीएस-01 व फास्टैग कार्ड-01 बरामद किया गया है.

![]()

