17 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गोपालगंज का तस्कर छपरा जंक्शन पर गिरफ्तार

17 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गोपालगंज का तस्कर छपरा जंक्शन पर गिरफ्तार

CHHAPRA / GOPALGANJ DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर 17 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गोपालगंज के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्कर गोपालगंज जिला के महमदपुर थाना क्षेत्र के डेकुली श्यामपुर गांव निवासी 27 वर्षीय रूपेश कुमार सिंह बताया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह एवं जीआरपी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छपरा जंक्शन के पूर्वी फुट ओवर ब्रिज पर एक युवक को रोककर उसके थैले की तलाशी ली गई तो उसमें से हरियाणा निर्मित 17 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया.

गिरफ्तार युवक गोपालगंज का रहने वाला रूपेश कुमार बताया गया है. जिसके खिलाफ रेल थाना छपरा कांड संख्या 158/23, दिनांक-17/07/23 धारा 30(ए) बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधि0-2018 दर्ज कर अग्रिम करवाई की जा रही है. बताते चलें कि बिहार में शराबबंदी के बाद शराब की तस्करी जोरों से चल रही है. जिसको देखते हुए रेल पुलिस द्वारा जंक्शन पर एवं ट्रेनों में सघन अभियान चलाया जा रहा है. वही डॉग स्क्वायड की मदद से भी शराब की खोजबीन की जा रही है. वहीं जांच अभियान में प्रायः शराब की बरामदगी की जा रही है.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़