17 अप्रैल को छपरा में निकाली जाएगी श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा ; शोभा यात्रा को भव्यतम बनाने में जुटे सारण वासी

17 अप्रैल को छपरा में निकाली जाएगी श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा ; शोभा यात्रा को भव्यतम बनाने में जुटे सारण वासी

CHHAPRA DESK – आगामी 17 अप्रैल को छपरा शहर में विशाल और भव्यतम श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसको लेकर छपरा शहर के डाक बंगला रोड में श्रीरामनवमी जन्मोत्सव शोभायात्रा समिति के कार्यालय का विधिवत पूजन और दीप प्रज्जवलन कर उद्घाटन किया गया है. इस कार्यालय पर झंडा-पताका के विक्रय के साथ ही शोभायात्रा के लिए दान का संग्रह भी किया जा रहा है. कार्यालय का विधिवत उद्घाटन वैदिक आचार्य कुणाल मिश्रा, आचार्य चंद्रभान त्रिपाठी, पंडित अरुण पुरोहित धर्म प्रचारक, आचार्य आयुष मिश्रा, आचार्य राजू रंजन तिवारी, अरुण तिवारी, पंडित अशोक मिश्रा आदि ने किया. मुख्य यजमान लक्ष्मी नारायण गुप्ता महापौर, सियाराम सिंह, अवध किशोर मिश्रा ने भगवान राम एवं हनुमानजी की प्रतिमा का पूजन किया.

इस अवसर पर बड़ी संख्या में छपरा शहर के आम से लेकर खास गन्यमान्य लोगों की उपस्थिति रही. पूरा परिसर जय श्री राम के नारों से गुंजायमान होता रहा. रामनवमी के शुभ अवसर पर 17 अप्रैल बुधवार प्रातः 8:00 बजे शोभा यात्रा का आयोजन प्रत्येक वर्ष की भांति किया गया है. 9 अप्रैल मंगलवार को सनातन नव वर्ष का शुभागमन के अवसर पर पूरे छपरा शहर को लाखों भगवा ध्वज से सजाया जाएगा. संध्याकालीन सवा लाख दीप प्रज्वलित कर नववर्ष का उत्सव मनाया जाएगा. धर्म प्रचारक अरुण पुरोहित ने समस्त सनातन धर्मावलंबियों से आग्रह किया है कि आप अपने घरो और पास के मंदिरों में कम से कम पांच दीप अवश्य जलाएं.

नव वर्ष के दिन प्रज्वलित करने से आपके घर में सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है. हमारे शास्त्रों में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को ब्रह्मा के सृष्टि का पहला दिन माना गया है. श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति न्यास के द्वारा 9 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे दुर्गा सप्तशती पाठ, नवाह रामायण पाठ संध्याकालीन 5:00 बजे भगवान श्रीराम का नेत्रों मिलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ शिव पार्वती मंदिर दधिचि नगर दहियावां( टाउन थाना चौक से दक्षिण) में किया जाएगा. मंदिर परिसर में प्रतिदिन संध्या 5:00 बजे सामूहिक आरती एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन प्रतिदिन संध्या 6:00 बजे से 10:00 बजे रात्रि तक चलेगा.

कार्यालय का उद्घाटन के अवसर पर प्रभु राम के सेवक लक्ष्मी नारायण गुप्ता महापौर ने बताया शोभा यात्रा का उद्देश्य हिंदू संस्कृति, संस्कार के द्वारा हिंदू जागरण कर राष्ट्र को मजबूती प्रदान करना है. कार्यालय के माध्यम से भगवा ध्वज, अंग वस्त्र, बैच, पट्टा-पट्टी एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है, जिसका सेवा शुल्क लिया जाता है. उसे शोभायात्रा में खर्च किया जाता है. शोभा यात्रा संबंधी किसी भी प्रकार जानकारी कार्यालय से प्राप्त की जाती है. 9 अप्रैल को भगवान श्रीराम एवं हनुमानजी का नेत्रों मिलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम शिव पार्वती मंदिर में किया जाएगा. 15 अप्रैल को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है. भंडारे में जो भी भक्त अपना सहयोग करना चाहे कार्यालय पर दे सकते हैं.

Loading

67
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़