18 दिसम्बर को एक दिवसीय नियोजन मेला में 45 युवाओं को मिलेगी नौकरी ; पांच अंको में होगी सैलरी

18 दिसम्बर को एक दिवसीय नियोजन मेला में 45 युवाओं को मिलेगी नौकरी ; पांच अंको में होगी सैलरी

Add

CHHAPRA DESK –  श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर सारण जिला अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा18 दिसम्बर को प्रातः 11:00 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय बाजार समिति, छपरा कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस नियोजन कैम्प में Quess Corp, नई दिल्ली द्वारा टाटा मोटर्स सानंद, गुजरात में नियोजन हेतु 45 पात्र लोगों का चयन किया जायेगा. रोजगार के इच्छुक अभ्यर्थी इस नियोजन कैम्प में भाग लेकर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं.

नियोजन कैम्प में भाग लेने हेतु शैक्षणिक योग्यता 10+2, ITI होना आवश्यक है. वेतन न्यूनतम 12012+2500 attendence allowance होगा. इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे. नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है, जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है. कोई भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है अथवा अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है. वैसे नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी.

Loading

67
E-paper Social ब्रेकिंग न्यूज़