1942 के अगस्त क्रान्ति मे शहीद हुए शहीद इन्द्रदेव चौधरी की 100वीं जयंती पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने क्या कहा

1942 के अगस्त क्रान्ति मे शहीद हुए शहीद इन्द्रदेव चौधरी की 100वीं जयंती पर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने क्या कहा

CHHAPRA DESK – आजादी की लड़ाई 1942 के अगस्त क्रान्ति मे शहीद हुए शहीद इन्द्रदेव चौधरी की 100वीं जयंती समारोह जिले के गड़खा प्रखंड में मनाई गई. सर्वप्रथम गड़खा बाजार चौक स्थित शहीद इन्द्रदेव स्मारक पर मल्याअर्पण किया गया जिसमे बिहार सरकार के मंत्री सहित कई लोग मौजूद रहे. शहीद इन्द्रदेव की जयंती समारोह मध्य विद्यालय कदना के प्रांगण मनाई गई. जिसकी अध्यक्षता पूर्व जिप अध्यक्ष शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष बैधनाथ प्रसाद सिंह विकल ने किया.

 

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चन्द्रशेखर ने समारोह को संबोधित करते हुए उनके व्यक्तित्व एव कृतित्व पर प्रकाश डाला. वहीं उन्होंने कहा कि कुछ लोग सिर्फ जुमलेबाजी कर सरकार चला रहे है और सिर्फ मंदिर मस्जिद की बाते कर रहे हैं. जिससे देश गलत दिशा मे जा रहा है. वहीं श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि शहीदो द्वारा दी गई शहादत को हमलोगो को साकार करना है और उनके द्वारा दी गयी कुर्बानी को सार्थक बनाना है.

वही सूचना प्रोधिगिक मंत्री इस्राइल मंसुरी ने शहीद के व्यक्तित्व एव कृतित्व पर विस्तार पुर्वक चर्चा किया. समारोह को संबोधित और शहीद स्मारक पर मल्याअर्पण करने वालो मे पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी पूर्व विधायक रघुनन्दन मांझी, ज्ञानचंद मांझी, विधान पार्षद बिरेन्द्र नारायण प्रसाद यादव, ब्रजकिशोर सिंह, जयप्रकाश यादव, ओमप्रकाश शर्मा, विजय सिंह, इम्तेयाज परवेज, इन्द्र राय, अजय सिंह, सोहाग सिंह, मो काजूद्दीन आदि शामिल हुए.

Loading

16
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़