1971 के युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत के प्रतीक ईस्टर्न कार्डिनल विजय ज्वाला को गया अफसर प्रशिक्षण अकादमी ने किया प्राप्त

Gaya Desk – गया में पूरा राष्ट्र वर्ष 2021 को स्वर्णिम विजय वर्ष के रूप में मना रहा है. राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर बहादुर सैनिकों को श्रद्धांजलि के साथ जो उत्साह शुरू हुआ. 1971 के युद्ध में भारत की पाकिस्तान पर जीत की 50वीं वर्ष को चिह्नित करनेवाला पूर्वी कार्डिनल विजय ज्वाला अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया पहुंचा. जिसको लेकर विजय ज्वाला के सम्मान के रूप में 06 दिसंबर 2021 को अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया के ड्रिल स्क्वायर में एक औपचारिक परेड की गई.

परेड के बाद 1971 भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए युद्ध नायकों को श्रद्धांजलि देने के लिए युद्ध स्मारक पर लेफ्टिनेंट जनरल जी ए वी रेड्डी, शौर्य चक्र, विशिष्ट सेवा मेडल, समादेशक, अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया समेत विभिन्न रैंक एवं युद्ध मे शामिल हुए अवकाश प्राप्त सैनिकों ने भी माल्यार्पण किया गया है. बता दें कि चार मुख्य दिशाओं में चार विजय ज्वालाएं पूरे देश को कवर करती हैं.

साभार : धीरज गुप्ता

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़