CHHAPRA DESK – सारण जिले के मकेर थाना अंतर्गत एनएच-722 पर अनियंत्रित पिकअप की चपेट में आने से मिठाई सप्लायर की मौत मौके पर हो गई. मृत युवक जिले के मकेर थाना क्षेत्र के मकेर बाजार निवासी शिवजी साह का पुत्र मोनू कुमार बताया गया है. वह मकेर बाजार अम्बारा से मिठाई सप्लाई कर लौट रहा था, तभी थाना अंतर्गत Nh-722 स्थित चांदनी चौक के समीप अनियंत्रित पिकअप वाले ने उसकी मोपेड मोटरसाइकिल में जोरदार ठोकर मार दिया.
जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई बताया जाता है कि महज 2 वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी. वह दो भाई में छोटा था. उसकी मौत के बाद उसकी पत्नी ब्यूटी, मा ज्ञान्ति देवी, भाई सोनू, बहन निभा व सुधा का रो रो कर हाल बेहाल हो गया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया.