CHHAPRA DESK- छपरा सदर अस्पताल में दूसरी बार ऑक्सीजन प्लांट के तांबे का कनेक्शन पाइप चोरी करने पहुंचे चोर को इस बार खाली हाथ भागना पड़ा. हालांकि भागने के क्रम में उस चोर की पहचान हो गई है. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन उसके खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. विदित हो कि करीब 2 महीने पहले ऑक्सीजन प्लांट के तांबे का कनेक्शन पाइप चोरों के द्वारा काट लिया गया था. जिसके बाद इसकी शिकायत अस्पताल प्रशासन के द्वारा भगवान बाजार थाने में की गई थी, लेकिन चोर पकड़ा नहीं जा सका था.
ऑक्सीजन प्लांट से चोरी गया पाइप हजारों रुपए मूल्य का बताया जा रहा है. 2 महीने तक कोई कार्रवाई नहीं होते देख चोर आज पुनः पाइप चोरी करने की नीयत से अस्पताल पहुंचा और ऑक्सीजन प्लांट से निकल रहे तांबे के पाइप का क्लिप पोल पर चढ़कर खोलना शुरू कर दिया. तभी एक अस्पताल कर्मी की उस पर नजर पड़ गई. जिसके बाद उसने चोर-चोर चिल्लाते हुए उसका पीछा किया. इतनी देर में वह चोर कनेक्शन पाइप के पोल से कूदकर भाग निकला. लेकिन भागने के क्रम में कुछ अस्पताल कर्मियों के द्वारा उसकी पहचान कर ली गई. जिसको लेकर उस चोर की गिरफ्तारी के लिए अस्पताल प्रशासन के द्वारा भगवान बाजार थाने को सूचित करने के बाद प्राथमिकी की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है.
ऑक्सीजन प्लांट के 2 महीने से बंद होने के कारण बढ़ी परेशानी
सदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट से कनेक्शन पाइप की चोरी होने के बाद इस प्लांट को 2 महीने से बंद रखा गया है. ऑक्सीजन प्लांट के 2 महीने से बंद होने के कारण मरीजों को भी काफी समस्याएं हो रही है. हालांकि अस्पताल प्रशासन के द्वारा वैसे मरीजों को कंसंट्रेटर के माध्यम से ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है. जबकि कंसंट्रेटर संख्या अस्पताल में गिनी चुनी है. ऐसी स्थिति में अगर एक साथ आधा दर्जन लोगों को भी आक्सीजन की आवश्यकता पड़ जाए तो फिर बड़ी समस्या उत्पन्न हो सकती है. कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है. क्योंकि, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के माध्यम से अस्पताल के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति कर पाना संभव नहीं है.