20 अगस्त को डीआरडीए सभागार में होगा उर्दू भाषी प्रोत्साहन वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

CHHAPRA DESK – उर्दू भाषी प्रोत्साहन योजनान्तगर्त वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 20 अगस्त को सारण जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में किया जाएगा, जिसमें अधिक से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे. प्रतियोगिता में बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले 48 छात्र/छात्राओं का चयन किया जायेगा. उर्दू भाषा की तरक्की के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, उर्दू निदेशालय, पटना द्वारा हर साल प्रतियोगिता आयोजित किया जाता है, जिसमें मैट्रिक, इंटर एवं स्नातक के छात्र, छात्रा शामिल होते हैं.इस आशय की जानकारी देते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, श्री रजनीश कुमार राय ने बताया कि तीनों वर्ग के विद्यार्थियों में से प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कुल 48 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा. चयनित सभी विद्यार्थियों को मेडल, प्रमाण-पत्र एवं पुरस्कार की राशि का वितरण जिला पदाधिकारी समारोह में किया जायेगा. श्री राय ने यह भी बताया कि प्रतियोगिता के लिए विद्यार्थियों द्वारा आवेदन प्राप्त हो चुका है. अगामी 20 अगस्त 2022 को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, छपरा के सभागार में 11.00 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ होगा. प्रतियोगिता में शामिल छात्र, छात्राओं को मोबाईल द्वारा सूचना दी गई है. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का सफल संचालन के लिए उर्दू कोषांग के सभी कर्मी प्रतिनियुक्त हैं. छात्रों का चयन पैनल जजों के द्वारा किया जायेगा.

Loading

E-paper