CHHAPRA DESK – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंडक कॉलोनी में एक व्यक्ति से बाइक सवार दो उचक्कों ने रुपयों से भरा थैला झपट लिया और झपटकर बाइक की गति बढ़ा कर फरार हो गये. इस संबंध में गड़खा गांव निवासी मानवेंद्र कुमार सिंह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें बताया है कि छपरा कोर्ट से अपने घर लौट रहा था.
तभी वह जैसे ही गंडक कॉलोनी के पास से अपने गांव के रास्ते में मुड़ा तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और मेरे हाथ से झोला झपटकर फरार हो गये. जिसमें 20 हजार रूपये और एक फाइल था. उस फाइल में जमीन की ऑरिजनल कागज तथा मेरे बड़े भाई और छोटे भाई के पत्नी मिंटू देवी का प्लेन पेपर पर लिया गया हस्ताक्षर पेपर भी था. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.