PATNA DESK – पटना में 20 लाख रुपए की सुपारी पर प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर चार कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. लेकिन सुपारी देने वाला अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं. बता दें कि बिहार के पटना के बेउर में जमीन कारोबारी सत्येंद्र कुमार सिंह की हत्या मामले में अपराधियों को 20 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. इस बात का खुलासा रविवार को पटना के सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने किया है.
इस मामले में चार कुख्यात अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा है. पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोलियां बरामद की हैं। हालांकि इस घटना का मास्टरमाइंड और सुपारी देने वाला अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. इस मामले में पटना के सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि बीते सात अक्टूबर की सुबह सैर के लिए निकले जमीन कारोबारी सत्येंद्र कुमार सिंह की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
इस घटना के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की थी, जिसमें पुलिस को यह सूचना मिली कि बालमीचक का एक कुख्यात अपराधी जो संदिग्ध के घेरे में था, सीसीटीवी फुटेज में नजर आया है. पुलिस ने जब उस अपराधी को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. बताया जा रहा है कि इस हत्याकांड में मुंगेर निवासी रामाशीष उर्फ शूटर बाबा, आरा निवासी धीरज कुमार उर्फ बाबा और प्रवीण कुमार उर्फ झुन्नु बाल्मीचक तीनों ने मिलकर जमीन कारोबारी सत्येंद्र कुमार सिंह को गोलियों से भून डाला था.
सत्येंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि सत्येंद्र कुमार सिंह की हत्या के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी जिस व्यक्ति ने इन अपराधियों को दी थी, पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है. उस व्यक्ति की गिरफ्तारी के बाद ही हत्या के कारणों का खुलासा होगा. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से चार पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक मैगजीन, 26 गोलियां, पांच मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं.