बीस रोज पूर्व काम की तलाश में गया था पानीपत ; वहां से आया उसका श’व

बीस रोज पूर्व काम की तलाश में गया था पानीपत ; वहां से आया उसका श’व

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड अंतर्गत मनोरपुर झखरी पंचायत के खास पट्टी गांव निवासी एक व्यक्ति की मौत हरियाणा के पानीपत में संदेहास्पद स्थिति में हो गई. मृतक व्यक्ति का शव आज संध्या गांव में आते ही कोहराम मच गया. वहां ग्रामीणों की कही भी लग गई. परिजनों के रुन्दन-क्रंदन से गांव का माहौल गमगीन हो गया. मृतक अमनौर थाना अंतर्गत खास पट्टी गांव निवासी स्व रामदेव राम का 45 वर्षीय पुत्र जनार्दन राम बताया गया है.

वह दो भाई में बड़ा था. उसे दो लड़की व तीन लड़का है. वह घर का कमाऊ सदस्य था. उसकी मृत्यु से पत्नी रीता देवी, पुत्र-पुत्री व परिजनो का रो-रोकर हाल-बेहाल हो गया. परिजनों ने बताया कि बीस रोज पहले वह पानीपत कमाने गए थे. घर परिवार से काफी गरीब असहाय है. यहां एक दिन मजदूरी मिलती थी दूसरे दिन बैठना पड़ता था. जिससे घर की माली हालत खराब हो रही थी. बेटी सयानी हो गई है. बोल रहे थे बाहर कमा कर आएंगे तो बिटिया की शादी करेंगे. उनके मृत्यु से घर परिबार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़