Chhapra Desk – 21वीं सारण जिला कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन सारण जिले के जटुआ गांव स्थित कबड्डी खेल मैदान पर किया गया. उक्त अवसर पर उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष राम दयाल शर्मा का स्वागत सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद एवं उपाध्यक्ष अमरेंद्र सिंह ने शॉल एवं प्रतीक चिन्ह देकर किया. बताते चलें कि उक्त प्रतियोगिता में सारण जिले की सर्वश्रेष्ठ आठ टीमों को प्रवेश दिया गया है. खेल का विधिवत उद्घाटन अतिथियों द्वारा नारियल फोड़कर भूमि पूजन के साथ किया गया. तत्पश्चात सारण जिला कबड्डी संघ के संयुक्त सचिव पंकज कश्यप के द्वारा राष्ट्रगान के साथ खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने से पूर्व शपथ दिलयी गयी. अपने संबोधन में मुख्य अतिथि इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने कहा कि कबड्डी खेल से उनका विशेष लगाव रहा है और यही कारण था कि पिछले वर्ष राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन उन्होंने कराया था. कबड्डी गांव से जुड़ा हुआ खेल है और ना सिर्फ कबड्डी बल्कि सारण में खेलो के विकास हेतु मुझसे जो भी संभव हो सकेगा मैं प्रयास करूंगा.
वहीं भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने आयोजक मंडल के सभी सदस्यों को धन्यवाद देते हुए कहा कि शायद यह पहला अवसर है जब कबड्डी गांव में सिंथेटिक मैट के ऊपर दूधिया रोशनी में खेला जा रहा है. मंच संचालन सारण जिला कबड्डी संघ के भंवर किशोर के द्वारा किया गया. वहीं आगत अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव सुशील सिंह, आयोजन अध्यक्ष पंकज राय, जीतू राय, हरे राम राय, विवेक राय ने किया. उक्त अवसर पर ग्राम पंचायत राज नैनी की मुखिया नीलू देवी, सारण जिला कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष श्री विकास सिंह, संयुक्त सचिव शेषनाथ गौतम, कोषाध्यक्ष सभापति बैठा, राजेश सिंह, शंभू सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
पहला मैच छपरा और इसुआपुर के बीच खेला गया. जिसमें छपरा की टीम ने इसुआपुर को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.
दूसरा मैच काजीपुर और मांझी के बीच खेला गया जिसमें काजीपुर ने मांझी को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.
तीसरा मैच सोनपुर और जटवा के बीच खेला गया जिसमें जटवा ने सोनपुर को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.
चौथा मैच नयागांव और मशरक के बीच खेला गया जिसमें नयागांव ने मसरख को हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया.
मैच में निर्णायक की भूमिका सभापति बैठा, पंकज कश्यप, सुशील सिंह, राजेश सिंह, रोहित सिंह, ऋषभ कुमार, ऋषिकेश कश्यप एवं प्रिंस कुमार ने निभाई.