CHHAPRA DESK – यदि कोई भी संस्था बिना किसी स्वार्थ के निरंतर 25 वर्षों तक समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करते रहे तो यह अपने आप में एक बहुत बड़ा नेक कार्य है. इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण 26 अप्रैल 2025 को अपना 25 वर्ष पूरा करने जा रहा है और इस अवसर पर स्थानीय भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में लायंस क्लब छपरा सारण के द्वारा रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्लब के निदेशक लायन डॉक्टर एस के पांडे ने क्लब के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब इंटरनेशनल विश्व की सबसे बड़ी स्वयंसेवी संगठन है और लगभग 216 देशों में समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रही है.
वहीं छपरा में लायंस क्लब का गठन वर्ष 2000 में 15 से 20 सदस्यों के साथ हुआ था और उसके बाद लायंस क्लब के सेवा कार्यों को देखकर छपरा शहर के प्रतिष्ठित, बुद्धिजीवी तथा समाज के हर वर्ग के लोगों का साथ मिला और आज यह क्लब लगभग 100 सदस्यों का है और 2025 में हम अपना 25वां वर्षगांठ मनाने जा रहे हैं जो कि सभी लायन सदस्यों के लिए गर्व की बात है. वहीं रजत जयंती समारोह के चेयरपर्सन लायन विक्की आनंद ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब छपरा सारण अपने 25 वर्ष के सेवा कार्यों को दिखाएगा. साथ हीं इन 25 वर्षों में जिन भी लोगों का साथ क्लब को मिला है इस समारोह में हम उनका सम्मान भी करेंगे. साथ हीं वह सदस्य जो इस 25 वर्ष की यात्रा में बीच में हीं हमारा साथ छोड़कर इस दुनिया से चले गए,
हम उनके सहयोग को याद करते हुए उन्हें भी याद करेंगे. इस कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए हमारे सदस्य पिछले एक महीने से लगातार कार्य कर रहे हैं. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लायंस क्लब के जिलापाल लायन गणवत मल्लिक होंगे. जबकि विशिष्ट अतिथि बिहार सरकार के स्वास्थ मंत्री मंगल पांडे होंगे. वहीं क्लब अध्यक्ष लायन डॉक्टर अनिल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि उनके कार्यकाल में क्लब अपना रजत जयंती समारोह मना रहा है इससे वह बहुत हीं प्रफुल्लित है और इसे अपना सौभाग्य मानते हैं. उक्त अवसर पर क्लब के पदाधिकारीगण के साथ साथ कई सदस्य मौजूद रहें.