22 साल बाद एबीवीपी के प्रदेश अधिवेशन की मेजबानी करेगा छपरा ; 1500 कार्यकर्ता लेंगे भाग

22 साल बाद एबीवीपी के प्रदेश अधिवेशन की मेजबानी करेगा छपरा ; 1500 कार्यकर्ता लेंगे भाग

CHHAPRA DESK – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश अधिवेशन 22 साल बाद एक बार फिर छपरा में आयोजित हो रहा है.अधिवेशन 5 से 8 जनवरी तक महर्षि दधीचि नगर (रामजयपाल कॉलेज परिसर) में होगा. इस अधिवेशन में प्रदेश भर से 1500 के करीब एबीवीपी के कार्यकर्ता भाग लेंगे.

अभाविप ने अधिवेशन स्थल का नाम महर्षि दधीचि नगर दिया है. जबकि मुख्य सभागार का नाम स्वर्गीय प्रो बिपिन बिहारी जी के नाम पर रखा गया है. जबकि प्रदर्शनी का नाम महर्षि गौतम ऋषि के नाम पर रखा गया हैं. आयोजन स्थल पर भारत माता, अहिल्या उद्धार आदि की मूर्ति लगाई जाएगी.

प्रदेश अधिवेशन के स्वागत समिति का अध्यक्ष डॉ जगजीत पांडेय को बनाया गया है. वहीं समाजिक कार्यकर्ता धर्मेंद्र सिंह को स्वागत समिति का मंत्री घोषित किया गया है. डॉ. जगजीत पांडेय ने बताया कि अधिवेशन में छात्रों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें 5 अहम प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. 64वें प्रदेश अधिवेशन में सारण की संस्कृति की झलक दिखेगी.

आयोजन स्थल पर भारत माता, अहिल्या उद्धार आदि मूर्ति लगाई जाएगी, जो कि अधिवेशन में आकर्षण का केंद्र रहेगी. साथ ही छात्रों से प्रदेशभर में अपने कार्यों व संस्कृति से जोड़ने वाली एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. अधिवेशन में छात्रों की समस्याएं, नई शिक्षा नीति, छात्रों के बेहतर कामकाज समेत अन्य मसलों पर चर्चा होगी. प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य सह व्यवस्था प्रमुख रवि पांडेय मौजूद थें.

Loading

14
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ शिक्षा