23 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा मौलाना नईमुद्दीन का 40वां उर्स

Chhapra Desk – छपरा शहर के मर्कजी दीनी शिक्षण संस्थान के संस्थापक और इस्लामी धर्म गुरु अलहाज मौलाना नईमउद्दीन का 40वां उर्स 23 मार्च दिन बुधवार को मनाया जाएगा. उक्‍त बातें दारुल उलूम नईमिया जामा मस्जिद के सदर हसरत नईम उर्फ़ अजमेरी ने संवाददाता सम्मेलन में कहीं. उन्होने बताया कि उर्स की शुरुआत बुधवार को बाद नमाज फजर करीम चक में अवस्थित मकान नेमतकदा पर क़ुरआन की तीलावत और फतेहा खानी से होगी. दोपहर में लंगर का तकसीम किया जाएगा। शाम चार बजे नेमत कदा से चादर पोशी का जलूस निकलेगा जो करीम चक, सरकारी बाज़ार, खनुआ, साहेब गंज होते हुए मौलाना के मज़ार पर पहुंचेगा. मज़ार पर चादर पोशी और गुल पोशी के बाद खसुसी दुआ का एहतमाम किया जाएगा.

रात में मुख्य कार्यक्रम का अयोजन होगा जिसमे मुल्क के मशहूर प्रवाचक संबोधित करेंगे जिसमें मुफ्ती अल शाह मोहम्मद अरसलान रज़ा अध्यक्ष रिजवी दारुल इफ्ता मरकज अहले सुन्नत बरैली शरीफ यू पी की विशेष रूप से शामिल होंगे. इस के अलावा मुल्क के मशहूर वक्ता और शायर शामिल होंगे जो अपने खिताब से जलसा को नूरानी बनाएंगे. इस प्रोग्राम में मदरसा से शिक्षा पूरी करने वाले 25 आलिम और हाफिज़ की दस्तारबंदी (दीक्षांत) किया जाएगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस के मौके पर जिलानी मोबिन, हामिद राजा अमजदी, मुर्शिद आलम अमजदी, फैयाज आलम, मो वजीर, सलाउद्दीन अंसारी, मो कौसर, इमाम जमा मस्जिद छपरा मो तौकीर रिजवी, मौलाना नेसार अहमद मिस्वाही समेत मदरसा कमिटी के सभी सदस्य मौजूद थे.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़