24 दिसंबर को छपरा में आयोजित रोजगार शिविर में 12वीं पास को भी ₹18000 तक की मिलेगी नौकरी ; जाने कैसे होगा चयन

24 दिसंबर को छपरा में आयोजित रोजगार शिविर में 12वीं पास को भी ₹18000 तक की मिलेगी नौकरी ; जाने कैसे होगा चयन

CHHAPRA DESK –  श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर सारण जिला अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा 24 दिसंबर को प्रातः 10:30 से शाम 4:00 बजे तक अवर प्रादेशिक नियोजनालय बाजार समिति, छपरा कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी द्वारा बताया गया कि इस रोजगार शिविर में आर्शीवाद माइक्रोफाइनेंस लिमिटेड, फील्ड डेवलपमेंट अस्सिटेंट पद हेतु चयन करेगी. इस पद के लिए पात्रता: 12वीं , ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन है. चयन के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है. साक्षात्कार चयनित उम्मीदवार को उनकी योग्यता के अनुसार मासिक ₹16500 से #18000 रुपये वेतन का लाभ मिलेगा.

इसमें कोई छिपा हुआ शुल्क नहीं देय होगा. इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे. नियोजन शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन जिला नियोजनालय में हो. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है, जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है. कोई भी उपरोक्त पोर्टल के माध्यम से अपना निबंधन कर सकता है अथवा अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में भी निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है. वैसे नियोजन कैम्प में भी ऑनलाईन नियोजनालय निबंधन की व्यवस्था रहेगी.

Loading

78
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़ रोजगार