24 घंटे में हत्याकांड का सारण पुलिस ने किया सफल उद्धभेदन ; पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

24 घंटे में हत्याकांड का सारण पुलिस ने किया सफल उद्धभेदन ; पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

CHHAPRA DESK –   सारण जिला के दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव स्थित सुखमही नदी में हत्या कर फेके गए युवक के शव की शिनाख्त के बाद सारण पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्याकांड का सफल उद्भेदन करते हुए उसकी हत्या में संलिप्त पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि बीते 27 सितंबर को मृतक सूरज कुमार उर्फ सोनू के पिता सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर हस्तीटोला वार्ड नं0-05 निवासी वादी अजय राय के द्वारा अपने लड़के सूरज कुमार उम्र लगभग 18 वर्ष के गुमशुदगी के संबध में आवेदन दिया गया था.

जिसके आधार पर सोनपुर थाना कांड सं0-804/24 दर्ज किया गया था. जिसमें गुमशुदा सूरज कुमार के संबंध में बताया गया कि 25 सितंबर को समय 02:00 बजे दिन में वह घर से निकला है जो वापस घर नहीं लौटा. जांच के क्रम में इस कांड के अपहृत सूरज कुमार का शव दरियापुर थाना अन्तर्गत बेला महम्मदपुर ग्राम स्थित माही नदी के पूर्वी बांध के किनारे से बरामद किया गया. तत्त्पश्चात अपहरण एवं उसके उपरान्त अपहृत की हत्या से संबंधित घटित घटना की संवेदनशीलता एवं गंभीरता को देखते हुये

पुलिस टीम द्वारा त्वरित अनुसंधान करते हुये थाना में घटना की सूचना प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर कांड का सफल उभेदन किया गया तथा अनुसंधान के क्रम में घटना में संलिप्त सभी कुल-05 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं उनके स्वीकारोक्ति बयान एवं निशानदेही के आधार पर घटना में प्रयुक्त कुल-04 मोबाईल फोन, अपहृत / मृतक को लेकर परिवहन करने में उपयोग किये गये 01 ई-रिक्शा तथा गला दबाने में प्रयोग किया गया गमछा को भी बरामद कर लिया गया है.

 

 

गिरफतार अभियुक्तों में हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के बागराजा मानसिंह निवासी विशाल कुमार, संबलपुर हस्तीटोला निवासी विनय कुमार राय, दरियापुर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी राजा कुमार चौधरी, रोहित कुमार चौधरी एवं बेला मोहम्मदपुर गांव निवासी नितीश कुमार सिंह शामिल हैं. छापामारी टीम में सोनपुर थाना अध्यक्ष पु०नि० राजनन्दन, प्र०पु०अ०नि० कुंदन कुमार, पु०अ०नि० शत्रुघन कुमार, पु०अ०नि० प्रवेज आलम, स०अ०नि० अमित कुमार पाठक एवं थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़