240 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार ; दो ट्रक जब्त

240 लीटर विदेशी शराब के साथ तीन कारोबारी गिरफ्तार ; दो ट्रक जब्त

CHHAPRA DESK –  सारण पुलिस ने जिले के दाउदपुर थाना के सामने से शराब लदे दो ट्रक के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 240 लीटर विदेशी शराब की बोतलें बरामद किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब का सेवन, निर्माण, बिक्री, भण्डारण, परिवहन, शराब तस्करों एवं शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में आज दाउदपुर थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस दल द्वारा दाउदपुर थाना के सामने से 02 ट्रक के साथ कुल 239.480 ली० विदेशी शराब बरामद एवं 03 शराब कारोबारियों को गिरफ़्तार किया गया.

इस संबंध में दाउदपुर थाना कांड संख्या – 350/23 बिहार मद्दनिषेध एवं उत्पाद अधि० दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य कारोबारियों की गिरफ़्तारी हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों में अवतार नगर थाना क्षेत्र के पिपरा टोला निवासी सर्वजीत यादव, जीतेन्द्र राय एवं फुलवरिया टोला मौजमपुर निवासी निकलेश राय शामिल हैं. टीम में दाउदपुर थानाध्यक्ष सहित थाना के अन्य पुलिस कर्मी शामिल रहे‌.

Loading

34
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़