CHHAPRA DESK – सारण पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर ₹25 हजार के इनामी कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी करते हुए एसटीएफ टीम एवं सारण पुलिस के संयुक्त प्रयास से 25 हजार के इनामी कुख्यात एवं वांछित अपराधी को झारखंड प्रान्त के पतरातु से गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्त बनियापुर थाना क्षेत्र के कमता गांव निवासी दीनानाथ राय का पुत्र छोटेलाल राय है. जिसको कई वर्षो से पुलिस तलाश रही थी. गिरफ्तार अपराधी लूट मामले में बनियापुर थाना कांड संख्या 390/22 एवं हत्या के प्रयास मामले में झारखंड के नामकुम थाने में दर्ज कांड संख्या 292/20 एवं बनियापुर थाना कांड संख्या 414/22 में भी आरोपित है. एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गिरफ्तार अपराधी को गत वर्ष
13 जनवरी को बनियापुर थाना अंतर्गत लूट कांड संख्या 11/23 में न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. एसपी ने बताया कि टीम में शामिल बिहार एसआइटी, जिला आम सूचना इकाई एवं बनियापुर थाने की टीम को पुरस्कार की राशि सौंपी जाएगी. उन्होंने बताया कि कुख्यात अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उसी क्रम में अपराधियों की धर-पकड़ भी हो रही है.