256 दोपहिया, चार पहिया व भारी वाहनों की होगी नीलामी ; मद्य निषेध विभाग करेगा जब्त वाहनों की निलामी

256 दोपहिया, चार पहिया व भारी वाहनों की होगी नीलामी ; मद्य निषेध विभाग करेगा जब्त वाहनों की निलामी

CHHAPRA DESK –  सारण जिला में मद्य निषेध विभाग द्वारा जब्त 256 दोपहिया, चार पहिया व भारी वाहनों की नीलामी की जाएगी. जिसकी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव द्वारा मद्य निषेध से संबंधित लंबित अधिहरण वाद, वाहन नीलामी एवं शराब विनष्टीकरण की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान अधिहरण वाद से संबंधित अपर समाहर्त्ता के न्यायालय में 70 मामले, उप समाहर्ता भूमि सुधार सदर के यहां 30 मामले, उप समाहर्ता भूमि सुधार सोनपुर के यहां 73 मामले, उप समाहर्ता भूमि सुधार मढ़ौरा के यहां 48 मामले लंबित पाये गये. डीएम ने एक माह में सभी लंबित मामलों का पूर्ण रूप से निष्पादन करने का निर्देश दिया है.

Add

256 शेष वाहनों की नीलामी हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी एवं MVI इस माह के अंत तक मूल्यांकन प्रतिवेदन देंगे तथा माह फरवरी में एक साथ सभी वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया. 62 वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया सहायक आयुक्त, मद्य निषेध इस माह में ही पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे. प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा लगभग 30000 लीटर शराब विनष्टीकरण हेतु प्राप्त प्रस्तावों के संबंध में एक सप्ताह में सभी संबंधित न्यायालयों से आदेश प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई करें. थाना स्तर से लगभग 22 हजार लीटर शराब विनष्टीकरण हेतु शेष से संबंधित अविलंब प्रस्ताव प्राप्त कर अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया.

Loading

56
E-paper प्रशासन ब्रेकिंग न्यूज़