CHHAPRA DESK – सारण जिले के भेल्दी क्षेत्र अंतर्गत भेल्दी गांव से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 257 कार्टन अंग्रेजी शराब जब्त कर 2 पिकअप वैन एवं लक्जरी कार भी जब्त किया है. वहीं मौके से एक शराब कारोबारी को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि भेल्दी थानाध्यक्ष संतोष कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि भेल्दी गांव में भारी मात्रा में शराब की एक खेप उतारी जा रही है.
इस सूचना के बाद पुलिस की एक टीम के साथ थानाध्यक्ष ने भेल्दी गांव में छापेमारी की. जहां से विकास पांडेय के दरवाजे पर दो पिकअप वैन व एक जाइलो गाड़ी खड़ी थी. दोनों पिकअप से आधा दर्जन लोग शराब को उतारकर किसी सुरक्षित स्थान पर रख रहे थे. पुलिस की गाड़ी को आते देख कारोबारी मौके से फरार हो गए. वहीं एक कारोबारी भेल्दी थाने के सराय बक्स गांव निवासी केदार सिंह के पुत्र पंकज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने दोनों पिकअप व घर पर छुपाए सभी शराब को जब्त कर थाने पर ले आई. उन्होंने यह भी बताया कि शराब की कीमत लाखों में है. पुलिस की टीम को निर्देश दिया गया है कि शराब की खेप किस स्थान से आई, उसकी जांच कर प्राथमिकी दर्ज करे. पुलिस की टीम को यह भी निर्देश दिया गया है कि जो लोग इस कांड में शामिल हैं उनके खिलाफ लगातार छापेमारी कर गिरफ्तार करें.