CHHAPRA DESK – छपरा शहर के सरकारी बाजार के सब्जी विक्रेताओं का मनोबल आजकल कुछ ज्यादा ही बढ़ा हुआ है. छोटी मोटी बात पर आए दिन किसी न किसी ग्राहक की यहां पिटाई हो रही है. हद तो तब हो गई जब सरकारी बाजार में ठेले पर टमाटर खरीदने के दौरान एक्स आर्मी के जवान का उस ठेले वाले से विवाद हो गया और बात मारपीट तक उतर गई. जिसके बाद सब्जी विक्रेताओं ने एक्स आर्मी के जवान के ऊपर हमला बोल मारपीट कर उन्हें लहूलुहान कर दिया.

जिसके बाद उनके द्वारा इस घटना की सूचना अपने पुत्रों को दी गई. जिसके बाद वे भागे-भागे वहां पहुंचे और एक सब्जी विक्रेता को पकड़ लिया. जबकि अन्य भागने में सफल रहे. वहीं एक्स आर्मी के जवान के द्वारा इस घटना की सूचना नगर थाना को दी गई. सूचना के बाद जख्मी हालत में एक्स आर्मी के जवान को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार किया गया.

जख्मी एक्स आर्मी के जवान छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत रामनगर निवासी स्वर्गीय सुपन राय के 61 वर्षीय पुत्र भुवनेश्वर राय बताये गये हैं. समाचार प्रेषण तक इस मामले में उनके द्वारा सब्जी विक्रेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही थी. वहीं पुलिस ने कुछ सब्जी विक्रेताओं को हिरासत में ले रखा है.

![]()

