CHHAPRA DESK – बिहार चिकित्सा एवं जन स्थास्वय कर्मचारी संघ की एक बैठक रविवार को छपरा सदर अस्पताल में रमेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें आशा कार्यकर्ता, आभा फैसिलेटर, कुरियर एवं 102 एम्बुलेंस के सभी हड़तालियों ने भाग लिया. अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के प्रमण्डलीय मंत्री उपेन्द्रनाथ पाण्डेय ने भी बैठक को संबोधित किया. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदर्शन के अगले चरण में उन लोगों के द्वारा छपरा सदर अस्पताल में सिविल सर्जन कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया जाएगा.
जिसके बाद मांगों का एक ज्ञापन उन्हें फिर से सौंपा जाएगा. वहीं धरना प्रदर्शन को बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ कर्मचारी संघ के संयोजक सिकन्दर चौधरी के साथ गफ्फार अंसारी, विजय कुमार सिंह, वकील राम, मोबसीर हुसेन, आभा के जिला संयोजक कान्ती कुमारी, रिंकी कुमारी, विभी उपाध्यक जयलाल शर्मा, सुरेन्द्र यादव ने हड़ताल का समर्थन करते हुए सरकार के कर्मचारी विरोधि नीतियों की कड़ी भर्त्सना की.
बैठक में आशा कार्यकर्ता, 102 एम्बुलेस कर्मचारी एवं कुरियर सेवा संघ के सदस्यों ने कहा कि जबतक उन्हें सरकारी सेवक घोषित नहीं किया जाता है, तबतक सरकार के विरोध में हड़ताल जारी रहेगा. प्रदर्शन करने वालों में इन्द्रावती देवी, इन्दू देवी, दुर्गा कुंवर, रूबी देवी, द्रोण मिश्र, अरुण कुमार, रंजित कुमार सिंह, पवन कुमार चन्द्रशेखर रावत सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए. अन्त में अध्यक्ष के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया.