27 मार्च को समाहरणालय सभागार में पेंशन अदालत का होगा आयोजन

27 मार्च को समाहरणालय सभागार में पेंशन अदालत का होगा आयोजन

CHHAPRA DESK –  पेंशन भोगियों के पेंशन लाभ के तत्काल निपटारे और शिकायत के निवारण के लिये 27 मार्च को सारण समाहरणालय सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया जाएगा. 11:00 बजे पूर्वाह्न से 04:00 बजे अपराह्न तक समाहरणालय सभागार में पेंशन अदालत का आयोजन किया जाना है. जिसके लिए महालेखाकार का कार्यालय, पटना के निदेशानुसार सारण जिला के वरीय कोषागार पदाधिकारी कुमार विजय प्रताप को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है.

Add

सारण जिला के सभी निकासी एवं व्ययन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि उक्त तिथि को निर्धारित पेंशन अदालत में अपने कार्यालय के सेवानिवृत कर्मचारियों की सूची जिनके पेंशन मामले कार्यालय/ राज्य सरकार के कार्यालयों द्वारा अंतिम रूप से नहीं दिये गये हैं, के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे. वहीं जिला के सभी पेंशन प्रदायी बैंक को भी निर्देश दिया गया है कि अपने प्रतिनिधि (पेंशन से संबंधित पदाधिकारी) को पेंशन भोगियों की सूची और पेंशन भुगतान आदेशों (PPO) के साथ जिला पेंशन प्राधिकार पत्र पर पेंशनर को भुगतान नहीं किया गया है, के कारण सहित विवरणी के साथ पेंशन अदालत में उपस्थित हों.

Loading

81
E-paper