286 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक लग्जरी कार जब्त ; तस्कर चालक गिरफ्तार

286 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ एक लग्जरी कार जब्त ; तस्कर चालक गिरफ्तार

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के अमनौर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र स्थित पुरैना पुलिया के समीप वाहन जांच के क्रम में लग्जरी टिगोर गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है. इस मामले में अमनौर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि मकेर की तरफ से आ रही गाड़ी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपाकर ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस अमनौर थाना अंतर्गत पुरैना पुलिस चेक पोस्ट के पास तत्काल सघन रूप से वाहन जांच शुरू किया गया. तभी उजले रंग की टिगोर गाड़ी को गस्ती कर रही पुलिस ने रोक कर छानबीन शुरूकर किया गया तो गाड़ी के अलग अलग खण्डों में अंग्रेजी शराब छुपाया गया था. पुलिस ने गाड़ी व शराब को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया.

गिरफ्तार अभियुक्त पूर्वी चम्पारण के मधुबन थाना क्षेत्र के लोहरगावा निवासी नागेंद्र प्रसाद का पुत्र रीतिक कुमार रौशन बताया गया है. पुलिस ने उक्त गाड़ी से 285.06 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कर टिगोर गाड़ी को जब्त कर लिया है. वहीं गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध कांड संख्या 429/24 दर्ज कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि धंधेबाज शराब का खेप तरैया नहर मार्ग होते हुए चकिया मोतिहारी की तरफ ले जा रहा था. एक जनवरी के उत्सव के लिए धंधेबाज शराब का भंडारण करने में जुटे हुए है. पुलिस की पैनी नजर से कोई बच नही सकता है. टीम में प्रशिक्षु दारोगा जयंत सिंह, मो अख्तर, आयुष कुमार, रोहित कुमार, सरोज राय समेत अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़