29 फरवरी को थी भाई की शादी ; जीजा के साथ साले की भी सड़क हा’दसे में हो गई मौ’त

29 फरवरी को थी भाई की शादी ; जीजा के साथ साले की भी सड़क हा’दसे में हो गई मौ’त

CHHAPRA DESK – छपरा-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग पर भेल्दी थाना अंतर्गत टोल प्लाजा के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार जीजा-साले की मौत हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र के सोनहो गांव निवासी पुनीत महतो के 26 वर्षीय पुत्र शिव कुमार एवं परसा थाना क्षेत्र के अन्याय गांव निवासी चंद्रिका महतो के पुत्र सुनील महतो के रूप में की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार भेल्दी थाना क्षेत्र के पुनीत महतो बेटे की शादी 29 फरवरी को थी.

 

अपने भाई के शादी की सामान खरीदारी कर के 26 वर्षीय पुत्र शिवजी कुमार अपने बहनोई परसा थाना क्षेत्र के अन्याय गांव के ही चंद्रिका महतो के पुत्र सुनील महतो के साथ एक बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहा था. जैसे ही छपरा मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर सोनहो टोल प्लाजा के समीप पहुंचा एक अनियंत्रित गाड़ी ने जोरदार ठोकर मार दी. जिसमें वह दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलावस्था में दोनों का स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने शिव कुमार को मृत घोषित कर दिया.

वहीं गंभीर स्थिति में सुनील महतो को छपरा सदर अस्पताल और वहां से बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां जाकर उपचार के दौरान उसकी भी मौत हुई है. एक साथ दो-दो मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर में मांगलिक गीत बंद हो गई. परिजनों में चीख-पुकार मच गया. मंगल अमंगल में परिवर्तित हो गई. घटना के बाद मृतक के पिता पुनीत महतो, माता सोना देवी, पत्नी नेहा देवी, बहन रूबी देवी, बबिता देवी, ममता देवी, भाई तारकेश्वर, कृष्णा, मनोज, पुत्र रवि किशन समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल हो गया.

Loading

67
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़