3 जून को गंगा नदी के चिरांद घाट पर गंगा महाआरती का होगा आयोजन

3 जून को गंगा नदी के चिरांद घाट पर गंगा महाआरती का होगा आयोजन

CHHAPRA DESK – सारण की ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी चिरांद घाट पर गंगा महाआरती का आयोजन आगामी 3 जून को किया जाना है. जिसको लेकर एक बैठक आज चिरांद के तिवारी घाट स्थित श्रीराम तिवारी के आवासीय परिसर में आयोजित की गई. चिरांद विकास परिषद व गंगासमग्र के सदस्यों ने बैठक में आगामी 03 जून को गंगा आरती व गंगाबचाओ संकल्प समारोह कराने का निर्णय लिया.

 

गंगा महाआरती व गंगाबचाओ संकल्प समारोह में वाराणसी के ग्यारह आचार्य बटुक भाग लेंगे. साथ ही शंकर के डमरू, शंख, मृदंग बजाने वाले महाआरती में आकर्षण के केंद्र होंगे. बैठक मे सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी की प्रस्तुति में कलाकारों के चयन, मुख्य अतिथि आदि पर चर्चा की गई. बैठक की अध्यक्षता चिरांद विकास परिषद के वरिष्ठ सदस्य रघुनाथ सिंह द्वारा की गई.

परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि अगली बैठक 30 अप्रैल को होगी जिसमे कलाकारों के चयन, विधि व्यवस्था आदि पर चर्चा होगी. बैठक में राशेश्वर सिंह, मोहन पासवान, गिरजन पासवान, जय दिनेश पांडे, शंकर पासवान, विजय, मुकेश सिंह, सुमन साह, राजू साह, सुभाष महतो, विनोद सिंह, शुशील पाण्डेय, रविकांत सिंह सहित अन्य मौजूद रहे.

Loading

57
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़