CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदना कोइरीटोला गांव के समीप छपरा-बलिया मुख्य मार्ग पर आक्रोशित लोगों ने टायर जला मार्ग को अवरुद्ध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. बता दें कि रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदना कोइरीटोला गांव निवासी हरेराम सिंह का 15 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार अचानक लापता है.
उसके तीसरे दिन भी सुराग नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने छपरा-बलिया मुख्य मार्ग पर गोदना कोइरीटोला के पास एनएच 19 को पूरी तरह जाम कर दिया. जिसके बाद वाहनों की लंबी कतार लग गई और जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि 2 दिन पहले युवक मांझी अपने दोस्तों के साथ गया था लेकिन शाम में फोन किए जाने पर उसका मोबाइल बंद पाया गया.
देर रात तक नहीं लौटने पर परिजन मांझी थाना में आवेदन देने के लिए गए, तो मांझी थाना प्रशासन द्वारा कहा गया कि रिविलगंज में आवेदन दीजिए. वही रिविलगंज थाना ने जाने पर उ कहा कि मांझी में आवेदन दीजिए. जिससे नाराज परिजनों ने एनएच 19 गोदना कोइरीटोला के पास जाम कर दिया और सारण एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. खबर लिखे जाने तक 2 घंटे से अधिक समय से महा जाम की स्थिति रिविलगंज बाजार से लेकर बैजूटोला तक बनी हुई है.