CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदना कोइरी टोला गांव से विगत 3 दिनों से लापता युवक का शव मांझी थाना क्षेत्र क्षेत्र स्थित नदी घाट से बरामद किया गया है. शव की शिनाख्त होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पहचान रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गोदना कोइरीटोला गांव निवासी हरेराम सिंह का 15 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार कज रूप में की गई.
बताते चलें कि वह 3 दिनों से लापता था जिसको लेकर परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों ने उग्र रूप धारण करते हुए रिविलगंज थाना क्षेत्र के समीप छपरा-बलिया मुख्य मार्ग पर आक्रोशित लोगों ने टायर जला मार्ग को अवरुद्ध करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणो ने करीब 7 घंटे तक सड़क को अवरुद्ध कर प्रदर्शन किया.
जिसके बाद शनिवार की संध्या उसका शव मांझी नदी घाट से बरामद किया गया। ग्रामीणों का कहना है कि 2 दिन पहले युवक मांझी अपने दोस्तों के साथ गया था लेकिन शाम में फोन किए जाने पर उसका मोबाइल बंद पाया गय. हालांकि सचिन का शव मिलते ही यह चर्चा का विषय बन गया.
वही परिवार वाले इस मामले में हत्या का अंदेशा भी जाहिर कर रहे थे. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिक की प्रक्रिया चल रही थी. जिसके कारण विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है.