PATNA DESK – पटना पुलिस द्वारा दानापुर थानान्तर्गत हत्या के मामले का सफल उद्भेदन करते हुए 30 घंटे के अंदर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस एवं तीन खोखा बरामद किया गया है. बता दें कि 22 मई को चित्रकूट नगर रोड नंबर 4 में अपराधकर्मियों द्वारा गोली मारकर एक व्यक्ति की ह-त्या कर दिया गया था.
वहीं गोली लगने से एक व्यक्ति ज़ख्मी हो गया था. उस घटना मे तत्परता दिखाते हुएपुलिस ने 30 घंटे के अंदर ही उस कांड का सफल उद्भेदन किया है. गिरफ्तार अपराधियों में अपराधी कुणाल कुमार, हिमांशु राज, शुभम कुमार एवं राहुल कुमार शामिल हैं. उनके पास से पुलिस ने तीन देसी पिस्टल, एक जिंदा कारतूस एवं तीन खोखा बरामद किया गया है.