30 फर्जी आईडी से ढाई लाख का टिकट बुक करने वाले ई-टिकट दलाल को रेल पुलिस ने दबोचा

30 फर्जी आईडी से ढाई लाख का टिकट बुक करने वाले ई-टिकट दलाल को रेल पुलिस ने दबोचा

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन आरपीएफ पोस्ट एवं सीआईबी की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर रेलवे ई-टिकट दलाल को जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र स्थित बाजार से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दलाल जिले के रसूलपुर बाजार स्थितबाजार पर KGN साइबर कैफे व प्रिंटिंग प्रेस ऑनलाइन सेंटर नामक दुकान का संचालक मो मुमताज आलम बताया गया है.

जो कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार निवासी कलामुद्दीन अंसारी का 30 वर्षीय पुत्र बताया गया है. बताते चलें कि वह फर्जी ढंग से विभिन्न व्यग्तियों का 30 IRCTC ID बनाकर उससे रेल ई टिकट बनाकर जरूरतमंद ग्राहकों को किराए से 250-300 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त लेकर बेचता था. उसके पास से पुलिस ने 30 फेक आईडी भी बरामद किया है.

इस बात की जानकारी देते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार दलाल के पास से 22930 रुपये का अग्रिम रेल टिकट तथा 116479 रुपये मूल्य का यात्रा किया गया रेल टिकट बरामद किया गया है. वही उसके दुकान से 01 कम्प्यूटर सेट, 02 प्रिंटर, 02 मोबाईल, नकद 13030 रुपया भी बरामद किया गया है. छापेमारी टीम में रेलवे सुरक्षा पोस्टल सीआईडी विभाग के पदाधिकारी ए्वं पुलिसकर्मी शामिल रहे.

Loading

70
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़