CHHAPRA DESK – श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के द्वारा छपरा शहर के साढा बाजार समिति से उत्तर व फोरलेन से पहले स्थित अवर प्रादेशिक नियोजनालय कार्यालय परिसर में एक दिवसीय रोजगार-सह- मार्गदर्शन शिविर का आयोजन 31 जनवरी को प्रातः 10:30 से शाम 4:00 बजे तक किया जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए सारण जिला नियोजन पदाधिकारी शोभा कुमारी ने बताया कि इस रोजगार मेला में एक दिवसीय रोजगार-सह-मार्गदर्शन शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि इस रोजगार शिविर में स्टोर कीपर, सेल्स एग्जीक्यूटिव, डाटा एंट्री ऑपरेटर पद के लिए एंकर इलेक्ट्रॉनिक्स इंटरनेशनल मैनपॉवर सर्विसेज नियोक्ता कंपनी भाग लेगी. योग्यता दसवीं एवं 12वीं पास, आईटीआई , BBA, MBA, Graduate होना जरूरी है. न्यूनतम उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष एवं वेतन 12800/ से 22500/ रुपए पीएफ, ईएसआईसी, रहना-खाना एवं मेडिकल इत्यादि की सुविधा दी जाएगी. उनका कार्यस्थल लखनऊ, गोरखपुर एवं देवरिया (उत्तर प्रदेश) होगा.
इस रोजगार शिविर में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड के साथ आएंगे. इस एक दिवसीय रोजगार-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन शिविर में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक है कि उनका निबंधन नियोजनालय में हो. नियोजनालय में निबंधन की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है जो कि भारत सरकार के पोर्टल www.ncs.gov.in के माध्यम से होता है. कोई भी अभ्यर्थी घर बैठे अपना निबंधन इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है. साथ ही अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा कार्यालय में भी ऑनलाइन निबंधन हेतु संपर्क किया जा सकता है.