GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिले के कुचायकोट प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव के पास एक स्कॉर्पियो से 3210 टेट्रा पैक शराब जब्त की. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने स्कार्पियो सवार तीन युवकों को भी गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर पुलिस की एक टीम सेमरा बाजार के पास वाहनों की जांच कर रही थी. इस क्रम में पुलिस जांच देख उत्तर प्रदेश के तरफ से आ रही एक स्कॉर्पियो कार का चालक स्कॉर्पियो को अहिरौली गांव की तरफ मुड़ कर भागने लगा.
इस कार का पीछा कर पुलिस ने इसे अहिरौली गांव के पास पकड़कर जब स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो 3210 टेट्रा पैक शराब जब्त की गई. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने स्कार्पियो सवार तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में मीरगंज थाना क्षेत्र के एकडेंगा गांव निवासी मिथिलेश माझी, सिवान जिले के कदम मोड़ ,भगवान टोला गांव निवासी उजलेश कुमार और सिवान जिले के ही बड़हरिया निवासी विकास कुमार शामिल है. पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में जुटी है.