33 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया चयन ; दो सौ खिलाड़ियों के संग तृतीय जिला योग चैंपियनशिप संपन्न

33 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया चयन ; दो सौ खिलाड़ियों के संग तृतीय जिला योग चैंपियनशिप संपन्न

CHHAPRA DESK –  सारण जिला योग संघ द्वारा तृतीय सारण जिला योग चैंपियनशिप का आयोजन बुधवार को सीपीएस ऑडिटोरियम में उत्साह और उमंग के साथ किया गया. इस प्रतियोगिता में सारण जिले के 10 से अधिक विद्यालयों एवं विभिन्न क्लबों के खिलाड़ियों ने भाग लिया और अपनी योग प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया. सारण के सभी प्रखंडों से लगभग 200 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया. जिनमें से 33 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय योग चैंपियनशिप के लिए किया गया. यह प्रतियोगिता 30-31 अगस्त 2025 को पटना में आयोजित होगी. जिसमें ये चयनित खिलाड़ी सारण जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि सीपीएस समूह के चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह व विशिष्ट अतिथियों में सुरेश प्रसाद सिंह, डॉ मनोज संकल्प, डॉ विक्की आनंद, डॉ देव कुमार सिंह एवं रजनीश कुमार शामिल थे. कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण व योग के महत्व, मानसिक संतुलन एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर इसके सकारात्मक प्रभाव को रेखांकित कर किया गया. वहीं अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी योग को जीवनशैली में शामिल करने की आवश्यकता पर जोर दिया. सारण जिला योग संघ के अध्यक्ष डॉ विकाश कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम का संचालन सचिव यशपाल सिंह ने कुशलतापूर्वक किया, जबकि कोषाध्यक्ष प्रीति सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.

इन 33 खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

चयनित खिलाड़ियों में विराट सिंह, आर्यन राज सिंह, वरुण कौशिक, आयुष कुमार, समीक्षा कुमारी, खुशबू कुमारी, सुजीत कुमारी, समा आलिया, अंशिका कुमारी, रिद्धिका गुप्ता, गुलनाज परवीन, रिया कुमारी, तृषा कुमारी, सोनालिका कुमारी, आदित्य राज, रुद्र प्रताप सिंह, शिवांशु गुप्ता, बसु राज, अंजली कुमारी, खुशी कुमारी, तान्या कुमारी, कन्या शाही, अनु वैष्णवी, अनीशा सिंह, चेतन आनंद, अंश कुमार, आर्यन कुमार, आर्यन राज, रौशनी कुमारी, रूबी कुमारी, कुसुम कुमारी और लक्ष्मी कुमारी शामिल हैं.

Loading

79
E-paper खेल ब्रेकिंग न्यूज़