4 वर्ष पूर्व हुई थी शादी ; घर में पंखे से लटकता मिला महिला का शव ; पिता के बयान पर पति गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

4 वर्ष पूर्व हुई थी शादी ; घर में पंखे से लटकता मिला महिला का शव ; पिता के बयान पर पति गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

 

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत योगनिया कोठी मोहल्ला स्थित एक घर से महिला का शव उसके कमरे में पंखे से लटकते हुए पाया गया. लेकिन आरोप-प्रत्यारोप के बीच लड़की के पिता ने उसे ह-त्या करार दिया और बेचारा पति गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. मृत महिला छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत योगिनियां कोठी मोहल्ला निवासी राहुल गुप्ता की 25 वर्षीय पत्नी दीपा गुप्ता बताई गई है. जो कि पटना के फतुहा थाना क्षेत्र निवासी दीपक गुप्ता की पुत्री थी.

दीपा की सास का देहांत पूर्व में हो चुका है. घर में वह अकेली रहती थी. उसके पति और ससुर के अनुसार वह कुछ वर्षों से अवसाद में चल रही थी. उसका उपचार मानसिक चिकित्सक से कराया जा रहा था. जबकि उसके पिता दीपक गुप्ता के अनुसार उसकी हत्या फंदे के सहारे पंखा से लटकाया गया है. जिसकी शिकायत पर पुलिस ने महिला के पति राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वहीं शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसके मायके वालों को सौंप दिया गया है. सूत्रों के अनुसार महिला घर में अकेली थी और और साथ में आकर उसके द्वारा फंदा बनाकर पंखे के सहारे खुदकुशी की गई है. जबकि उसके मायके वाले इसे हत्या करार देते हुए नामजद प्राथमिकी दर्ज कराएं. जिसको लेकर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में राहुल गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

घटना बीती शाम की बताई गई है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि दीपा का अपने पति के साथ किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था. जिसको लेकर उसके द्वारा आवेश में आकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि उस महिला को ढाई वर्ष का एक पुत्र भी है.

Loading

78
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़